प्रेमी जोड़ों के लिए वेलेंटाइन वीक का तोहफा है अंदाज़ 2 का सिंगनेचर सांग ‘तेरे बिन’

Entertainment





मुंबई (अनिल बेदाग) : निर्देशक सुनील दर्शन अपनी आईकॉनिक फिल्म अंदाज का सीक्वल अंदाज- 2 लेकर आ रहे हैं। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत में उनकी आने वाली फिल्म के पहले गाने ‘तेरे बिन कहीं दिल ना लगे’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म का सिग्नेचर सॉंग हैं ।

इस मेलोडियस रोमांटिक सॉन्ग का टीज़र दिल को छू लेने वाला है। टीज़र देखकर लग रहा है कि सन् 2000 के दशक के नशीले मेलोडियस म्यूजिक की यादें तरोताज़ा हो गई है। वेलेंटाइन वीक में यह गाना प्रेमी जोड़ों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ‘तेरे बिन कहीं दिल ना लगे’ गाने को अपनी जादुई आवाज से पलक मुच्छल और मोहम्मद इरफान ने सजाया है बॉलीवुड के संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के नदीम ने संगीत कंपोज किया है और गाने के बोल समीर ने लिखे हैं।

अंदाज 2 सुनील दर्शन की सन् 2003 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म अंदाज का सीक्वल है जिसमें नए सितारे आयुष कुमार, अकायशा और नताशा फ़र्नांडिज़ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । श्री कृष्णा इंटरनेशनल के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सुनील दर्शन हैं। टीज़र देखने के बाद दर्शक बेसब्री से पूरा गाना रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म निर्माताओं के अनुसार इस सॉन्ग को ऑडिओ और विडिओ फॉर्मेट में जल्दी ही रिलीज किया जाएगा जिसे लोग अलग अलग प्लेटफार्म पर सुन सकेंगे।

निर्देशक सुनील दर्शन ने कहा कि “फिल्म के टीजर के बाद से इंटरनेट पर नदीम श्रवण के फैंस फिल्म के गीतों के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । अंदाज़ 2 एक आउट एंड आउट म्यूजिकल फ़िल्म हैं प्यार के इस फेस्टिवल सीजन वैलेंटाइन वीक पर हमने ‘तेरे बिन कहीं दिल ना लगे’ गाने के टीजर को रिलीज किया हैं । इस गाने में आयुष कुमार और अकायशा की केमिस्ट्री बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं ।

आयुष कुमार, अकायशा और नताशा फ़र्नांडिज़ की स्टारर निर्देशक सुनील दर्शन की फिल्म अंदाज 2 जल्द ही सिनेमागृहों में रिलीज होगी।

Song Teaser :

-up18News

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *