एस.एड.टी विभाग के प्रवेश बघेल व विद्युत (सामान्य) विभाग के सौरभ शुक्ला रहे मैन आफॅ द मैच
आगरा, 26 नवंबर। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे 3rd डीआरएम कप में आज दिनांक 26.11.2024 को पहला मैच एस.एड.टी विभाग और दूसरा मैच विद्युत (सामान्य) विभाग ने जीता ।
आज का पहला मैच गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में एस.एस.टी एवं इंजीनियरिंग के मध्य खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग टीम ने 19 ओवर में ऑल आउट होकर 171 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज अमित ने 53 रन एवं बाबूलाल मीना ने 18 गेंदों में 43 रन की पारी खेली | एस. एंड.टी टीम के तरफ से परवेस बघेल ने 4 और शशि यादव ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस. एंड टी टीम ने 18.5 ओवर में 175 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया जिसमें उदयवीर ने 40 गेंदों में 67 रन एवं परवेस बघेल ने 29 गेंदों में 42 रन बनाए। गेंदबाजी में इंजीनियरिंग की तरफ से विजय सिंह मीना ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परवेस बघेल को प्रदान किया गया।
आज का दूसरा मैच आर.पी.एफ एवं विद्युत (सामान्य) के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्युत (सामान्य) की टीम ने 19.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज अजीत सिंह ने 47 एवं आनंद ने 44 रन की पाँरी खेली। गेंदबाजी में आर.पी. एफ की तरफ से राहुल मीना ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर.पी. एफ विभाग की टीम 10.3 ओवर में ऑल आउट होकर 51 रन ही बना पाई और विद्युत (सामान्य) ने मैच को 92 रन से जीत लिया। विद्युत (सामान्य) की तरफ से गेंदबाजी में सौरभ शुक्ला ने 4 और दीपक कुमार ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ शुक्ला को प्रदान किया गया।प्रतियोगिता का संचालन मंडल सचिव/खेलकूद धीरज शर्मा, कर्मचारी . नीरज सिंह नगरकोटी, संदीप शुक्ला अजीत यादव, मधुकान्त सक्सैना, समय सिंह, देवेन्द्र शाक्य अदि उपस्थित रहे।