सनातन धर्म पर बनी पहली फिल्म ‘बोलो हर हर शंभू” 21 फरवरी को होगी रिलीज

Entertainment

आज पूरे विश्व में सनातन धर्म का डंका बज रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा में हमेशा से ही सनातन धर्म का मजाक उड़ाया था। सनातन धर्म की महिमा इन दिनों महाकुंभ में देखने को मिल रही है। इस महापर्व में ना सिर्फ भारत के बल्कि विदेशों से भी लोग शामिल हो रही है। सनातन धर्म के महत्व को समझती पहली फिल्म ‘बोलो हर हर शंभू” 21 फरवरी को पूरे भारत में एक साथ रिलीज होने जा रही है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े की है, जिन्होंने शादी की और सनातन धर्म में रहते थे और बाद में फिल्म में विवाहित जोड़े की बेटी फिल्म के रोमांच और रहस्य को सामने लाती है। यत्र प्रोडक्शन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर योगेश त्रिपाठी, लेखक-निर्देशक रवि भाटिया, डीओपी संदीप, एडिटर आशीष बत्रा, सह- निर्माता अंजलि महेंद्र सिंह, राजीव और नंदिता हैं।

इस फिल्म में अरुण बक्शी, अनिल रस्तोगी, विनीता मलिक, विशाल, अमृता, देवेन्द्र दोडके, राज सिंह सचिन सिंह, तनय त्रिपाठी, अमलेश, विशाल आनंद, अनुकृति, कुँवर लाभांश और आरुष सम्पदा की प्रमुख भूमिका है।

फिल्म के म्यूजिक डायरेक्ट विजेन्द्र विक्की, रवि जैन, निहाल, अजय मुखर्जी और आनंद त्रिपाठी हैं। फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर पराग भावसार और प्रचारक संतोष भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वेदर फिल्म में हुआ हैं। इस फिल्म को पूरे भारत में 21 फरवरी को एक साथ विमल पांडे एंटरटेंमेंट रिलिज कर रहा है जो इसे उत्तर प्रदेश में प्रमुखता से रिलीज करेंगे।

यह फिल्म दर्शकों को सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म और जीवन के गहरे संदेशों से भी अवगत कराएगी। थ्रिल, सस्पेंस और धर्म का यह अद्भुत मिश्रण दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक बना रहेगा। फिल्म का उद्देश्य न केवल दर्शकों को रोमांचित करना है, बल्कि उन्हें जीवन के वास्तविक पहलुओं और धर्म के महत्व से भी परिचित कराना है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *