फ़िल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता और कन्हैया लाल का परिवार आगरा में, भाजयुमो ने युवतियों को फ्री दिखाई फिल्म

स्थानीय समाचार

आगरा। फ़िल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी और कन्हैयालाल का परिवार बुधवार को आगरा पहुंचा, जहां भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर शहर के एसआरके मॉल में 300 से अधिक हिंदू युवतियों को यह फ़िल्म फ्री शो में दिखाई गई। इस मौके पर मॉल भारत माता की जय, जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।

फ़िल्म निर्माता अमित जानी ने कहा- कन्हैयालाल की हत्या हिंदुस्तान की सबसे निर्मम हत्या थी। लोग पहलगाम, केरल, कश्मीर और उरी जैसी घटनाओं को भूल जाते हैं। जिहादियों ने मदरसों से चंदा जुटाकर इस फ़िल्म को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके मंसूबे नाकाम रहे।

उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार ग्रेनेड और माइंस बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह डरने वालों में से नहीं हैं। रक्षाबंधन पर कन्हैयालाल की पत्नी ने उन्हें राखी बांधी है, और अब वह उन्हें अपनी बहन मानते हैं।

अमित जानी ने कहा कि फ़िल्म से जो भी कमाई होगी, उसका 25% हिस्सा कन्हैयालाल के परिवार को दिया जाएगा। मकसद आतंकवाद की जड़ों को पहचानना और उन्हें उखाड़ फेंकना है।

कन्हैया लाल के पुत्र यश साहू ने कहा कि हमारा परिवार 3 साल से न्याय की लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला। मूवी का अंत भी यही दिखाता है कि हम किस तरह संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने अपील की कि लोग इस मूवी को देखें और न्याय की लड़ाई में उनका साथ दें। साथ ही, उन्होंने सरकार से मांग की कि सत्य घटनाओं पर फ़िल्म बनाने वालों को धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बने।

भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत ने कहा- जब तक यह मूवी सिनेमाघरों में चलेगी, हिंदू युवतियों को फ्री दिखाई जाएगी। यह जिहाद के खिलाफ एक जागरूक अभियान है।

फ़िल्म देखकर निकलीं युवतियों ने कहा कि अब हिंदुओं को एकजुट होना होगा। यह फ़िल्म जिहाद की असलियत उजागर करती है और समाज को जागरूक करने का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *