ट्रेन की आवाज इतनी छन्नाटेदार होती है कि कई किलो मीटर पहले से ही बहुत आसानी से सुना जा सकता है कि ट्रेन गुजरने वाली है, लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि ट्रेन की पटरी पर कोई सो रहा हो और ट्रेन आ जाय और किसी को सुनाई न दें…चौंकिए नहीं ऐसा असल में हुआ है….
दरअसल, वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक अधेड़ व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर छाता लगाकर सोया हुआ है। ट्रेन आ जाने के बाद भी अधेड़ की नींद नहीं खुली और वह रेलवे ट्रैक पर सोया रहा। नजर पड़ने पर पायलट ने ट्रेन रोक दी।
ट्रेन रोकने के बाद पायलट ट्रेन के इंजन से उतरकर अधेड़ को जगाने के लिए पहुंचा। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और वही वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि up18news वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो प्रयागराज जिले से प्रतापगढ़ की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग के पास का बताया जा रहा है। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मऊआइमा आरओबी के पास का है।
बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से प्रतापगढ़ की तरफ एक ट्रेन जा रही थी। इसी दौरान पायलट को रेलवे ट्रैक पर छाता लेकर सो रहा एक अधेड़ दिखाई दिया। उसके बाद पायलट नहीं इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
ट्रेन रोकने के बाद पायलट ने कई बार हार्न बजाय लेकिन अधेड़ नहीं उठा। उसके बाद पायलट खुद इंजन से नीचे उतरा और उसके पास पहुंच कर उसे जगाया। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि पायलट द्वारा मानवता की मिसाल पेश की गई है। एक शख्स की जान बचाने के लिए पायलट द्वारा एक अच्छा फैसला लिया गया और लोगों द्वारा उसकी तारीफ की जा रही है।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर इस तरीके से चैन की नींद कौन सोता है। वही इस बारे में स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर सोने वाले किसी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी उन्हें पायलट से नहीं मिली थी। उन्होंने पूरे घटना से अभिज्ञता जताई है।
साभार सहित