आगरा। आगरा से भारतीय सिंधु सभा का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी के नेतृत्व में सिंधु दर्शन यात्रा के लिए लेह लद्दाख रवाना होगा। इस प्रतिनिधि मंडल को 4 जून बुधवार को देरेसी नंबर दो स्थित होटल लाल्स इन में एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी जाएगी।यह जानकारी मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने दी।