आगरा, 4 नवंबर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा का एक प्रतिनिधि मंडल आज स्टेट जीएसटी कार्यालय जाकर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 मारुति शरण चौबे को जीएसटी डिपार्मेंट द्वारा भेजे गए 2018-19 के नोटिसों के खिलाफ जीएसटी कमिश्नर उत्तर प्रदेश के नाम एडिशनल कमिश्नर आगरा को एक ज्ञापन दिया गया ।जिसमें व्यापारियों को छोटी-छोटी त्रुटियों पर भेजे जा रहे नोटिसों के बारे में अवगत कराया। जिस पर उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर उन सभी गलत नोटिसों का निस्तारण करवाऊंगा और उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि आपके किसी पदाधिकारी के साथ या किसी सदस्य के साथ इस तरह की समस्या आ रही हो तो वह मुझसे मिल सकता है। मैं उसकी समस्या का तुरंत निराकरण करवाऊंगा जिसमें व्यापार मंडल की पूरी टीम ने उन्हें धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा के निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे- गिर्राज अग्रवाल (जिलाध्यक्ष्र), राजकुमार गुरुनानी (प्रदेशमंत्री), निर्मल कुमार जैन (मंडल अध्यक्ष), दीपक शर्मा (जिला महामंत्री), डीसी मित्तल (कोषाध्यक्ष), मेघराज दयालानी (मीडिया प्रभारी), सुदेश अग्रवाल (युवा प्रदेशमंत्री), किशोर बुधरानी (युवा प्रदेश उपाध्यक्ष), सुनील जैन (युवा जिलाध्यक्ष), अनुराग गोयल (युवा संगठन महामंत्री) राजेंद्र सिंह, सुलेमान ,ओम प्रकाश (जिला मंत्री ) आदि उपस्थित रहे।