मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उ.प्र.सरकार जयवीर सिंह ,कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शिल्पियों और कलाकारों सहयोगी संस्थाओं को किया सम्मानित
बटेश्वर में लगेगी विश्व की सबसे ऊंची, 65 फीट की भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, 85 करोड़ से संस्कृति व पर्यटन विभाग द्वारा आगरा में कराया जायेगा विकास – मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन
आगरा, 27 फरवरी। 33 वें ताज महोत्सव आयोजन का औपचारिक समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उ.प्र.सरकार जयवीर सिंह तथा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायक श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, विधायक छोटेलाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे, महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ताज महोत्सव 2025, संस्कृति के महाकुंभ के अंतर्गत सांस्कृतिक मंच का सफल समापन की घोषणा की गई, बताया गया कि शिल्पी स्टॉल, हस्तकला, पॉटरी, हैण्डलूम आदि का बाजार ताज महोत्सव में 02 मार्च तक रहेगा, जिसमें शहरवासी खरीददारी कर सकते हैं।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि महाकुम्भ में सभी ने जाति धर्म, जाति सम्प्रदाय ऊंच नीच से ऊपर उठकर समरस्ता के वातावरण में एक ही घाट पर आस्था की डुबकी लगाई, केन्द्र में मोदी जी तथा राज्य में योगी जी के नेतृत्व में महाकुम्भ का सफल सुन्दर आयोजन कर पूरे विश्व में भारत के गौरव को बढाया है। कुम्भ के आयोजन पर विश्व स्तर की एजेंसियां शोध कर रही हैं। सनातन संस्कृति नई ऊंचाई व परम वैभव पर पहुंची है, भारत अपने पुराने स्वरूप को प्राप्त कर विश्वगुरू बनेगा, महाकुम्भ के आयोजन ने भारतीय संस्कृति को सम्पूर्ण विश्व में पहुंचाया है, इसके आयोजन ने उ0प्र0 के प्रत्येक नागरिक का सहयोग रहा है, भव्य, स्वच्छ, महाकुम्भ के आयोजन में मा0 मोदी व योगी जी को आगरा की धरती से धन्यवाद प्रेषित करता हूं, आगरा शिवा जी के शक्ति प्रदर्शन की धरती है, आगरा के पर्यटन विकास पर लगातार कार्य हो रहा है, पर्यटन व संस्कृति विभाग भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म स्थान बटेश्वर में विश्व की सबसे ऊंची 65 फीट की अटल जी की प्रतिमा जल्द लगाने जा रहा है। आगरा हेतु 85 करोड़ की परियोजनाओं को भारत सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है, बटेश्वर, सौरीपुर, अटल जी के जन्म स्थल के विकास हेतु 200 करोड़ से ज्यादा का कार्य कराया जा चुका है, आगरा किले में जल्द ही लाइट एण्ड साउण्ड शो प्रारम्भ होने जा रहा है। मा0 मंत्री महोदय ने आस्वश्त करते हुए कहा कि मेरी पूर्ण कोशिश है कि आगरा में पर्यटक रात्रि विश्राम करे, इस हेतु कार्य व योजना बनाई जा रही है। आगरा के प्रभारी मंत्री के रूप में मेरा सार्थक सतत प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन, संस्कृति व विकास में आगरा को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना है। ताज महोत्सव के आयोजन में सहभागी रहीं, विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों आदि को बधाई देते हुए कहा कि ताज महोत्सव का आपके द्वारा सफल संचालन व आयोजन किया गया है, इससे भी आगे नई ऊंचाईयों पर ताज महोत्वस का आयोजन कराया जायेगा।
मण्डलायुक्त द्वारा मंत्री महोदय का ओडीओपी उत्पाद देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया।
महोत्सव में देश के कोने-कोने से पधारे शिल्पियों द्वारा अपने-अपने शिल्प का उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बिक्री की गयी जिससे शहरवासियों के साथ-साथ ताजमहल भ्रमण पर आने वाले देशी विदेशी पर्यटक भी आकर्षक हस्तशिल्प का अवलोकन एवं क्रय कर सके। मेला परिसर में कुल 409 स्टॉल लगवाये गये, शिल्पी 135, ओपन स्टाल 54, फूड स्टाल 18, फास्ट फूड 12 आदि एवं शेष स्टॉल अन्य वर्ग यथा व्यंजन, कॉमर्शियल, स्पॉन्सर आदि को आवंटित किये गए।
इस वर्ष के महोत्सव में- सर्वाधिक बिक्री के लिए लखनऊ के अजय अग्रवाल द्वारा लखनऊ चिकेन तथा मथुरा के अखिलेश अग्रवाल द्वारा मथुरा साड़ी को 10-10 लाख रूपये की सर्वाधिक बिक्री पर सम्मानित किया गया। ताज महोत्सव में दुकानदारों द्वारा लगभग रू0 02 करोड़ 45 लाख 78 हजार (2,45,78000) की बिक्री की गई।
ताज महोत्सव अपने सांस्कृतिक मंच हेतु विश्व प्रसिद्ध है एवं विश्वविख्यात कलाकरों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिवर्ष यह मंच देश की समृद्ध सांस्कृतिक कलाओं को प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान करता है। ताज महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शिल्पग्राम स्थित मुख्य मंच के साथ ही सूर सदन प्रेक्षागृह, सदर मंच, अटल उद्यान-आई लव आगरा प्वांइट, ग्यारह सीढ़ी एवं फतेहपुर सीकरी में भी किया गया है। ताज व्यू गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी, सेमिनार-आगरा बियान्ड ताज का आयोजन भी उल्लेखनीय रहा।