कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थायें, निर्माण कार्यो के विभागीय अधिकारी तथा जिन अधिकारियों को निर्माण कार्यो की जांच सौंपी गयी है, वे सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने विगत बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए पाया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय में खराब टाईल को बदलने का कार्य किया जा रहा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि हिम्मतपुर सई में डायट के निर्माण में लग रही खराब ईंट को भी बदल दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक मे अलीपुर बरबारा पर निर्मित सेतु पर स्लैब निर्माण हेतु लोनिवि तथा सेतु निगम से संयुक्त रिपोर्ट मांगी गयी थी लेकिन अभी तक रिपोर्ट ना आने पर सेतु निगम के खिलाफ पत्र लिखने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने आज बैठक करते हुय निर्देश दिये कि समस्त निर्माण कार्य निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूरे किये जायें। समस्त निर्माण कार्यों का मौके पर स्थलीय सत्यापन नामित जांच अधिकारी द्वारा अवश्य किया जाये और रिपोर्ट दी जाये । समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने किसरौली में निर्माणाधीन आईटीआई की सैम्पलिंग कराने तथा जिला अस्पताल में 32 बैडेड 01 नग शैया वृद्धि के कार्य व डिपो कार्यशाला के कार्य की टेक्नीकल टीमों द्वारा जांच कराने हेतु पत्र लिखने के निर्देश प्रदान किये।
भरगैन स्थित आसरा योजना में हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाये जितने लाभार्थी चयनित होंगे उतने नग आवासों में संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा विद्युत व नल की फीटिंग का कार्य पूर्ण कर हैण्डओवर कर दिया जायेगा।
इसी प्रकार नवनिर्मित पुलिस लाइन के आवासीय भवनों में विद्युत कनेक्शन तथा लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराने के भी निर्देश दिये गये। संबंधित कार्यदायी सस्थां द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनवरी 2023 तक आवासीय भवनों को हैण्डओवर कर दिया जायेगा। नगर पालिका कासगंज में प्रस्तावित सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान्ट की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि चयनित भूमि पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी की आवश्यकता है जिसे कराने हेतु नगर पालिका द्वारा कार्यदायी संस्था तथा कार्यदायी संस्था द्वारा नगर पालिका का नाम लिया जा रहा हैं जिस पर जिलाधिकारी ने शाम तक कार्यदायी संस्था से लिखित रिपोर्ट देने के आदेश दिये। जिला न्यायालय के निर्माण कार्यो व अन्य निर्माण कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी,, एवं निर्माण कार्यदायी संस्थाओं सहित सम्बंधित जिलास्तरीय अधिकारी व जांच अधिकारी उपस्थित रहे।
मृतक बन्दी की न्यायिक जांच हेतु साक्ष्य आमंत्रित
कासगंज: मृतक दोषसिद्ध बन्दी ज्ञान सिंह पुत्र गोपाल की न्यायिक जांच संख्या-0/2022 अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृदांशु कुमार के न्यायालय में लम्बित हैं। जांच अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त न्यायिक जांच के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति अपना पक्ष एवं साक्ष्य देना चाहता है तो वह आगामी 17 अक्टूबर को सांय 4 बजे तक न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कासगंज के न्यायालय में अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
उप्र गौरव सम्मान के लिये नामांकन आमंत्रित।
कासगंज: कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुये राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश को गौरान्वित करने वाले महानुभावों को प्रदेश सरकार द्वारा उप्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। उप्र गौरव सम्मान के अंतर्गत चयनित पुरस्कृत कलाकार को 11 लाख रुपये नकद धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रवस्त्र/मोमेंटो भेंट किया जायेगा।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि संस्कृति निदेशालय उप्र लखनऊ द्वारा जारी पत्र के अनुसार शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, गायन, वादन, नृत्य, ललित कलायें, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गौ सेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, खेल इत्यादि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले, विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त उ0प्र0 के मूल निवासी महानुभाव जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो तथा देश एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो। नामांकन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भरकर जिलाधिकारी से अग्रसारित कराकर 15 अक्टूबर तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम तल, लखनऊ को उपलब्ध करा दें। नामांकन फार्म ऑनलाइन या आफलाइन दोनों माध्यमों से दिये जा सकते हैं।