आगरा। सड़क पटरी का निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाये जाने के आदेश मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता को दिये हैं। नगर आयुक्त आज बुधवार को अधीनस्थों के साथ नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे।
नगर आयुक्त ने आज सुबह कारगिल पेट्रोल पंप ईंट मंडी बोधला रोड होते हुए शास्त्रीपुरम और पष्चिमपुरी का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को परखा। कारगिल पेट्रोल पंप से ईंट की मंडी तक सड़क के दोनों तरफ गंदगी पाये जाने पर उसे साफ कराने और वहां लगी ठेल धकेल को व्यवस्थित करने के निर्देश उन्होंने क्षेत्रीय एस0एफ0आई0 को दिये। वहीं भारत मार्बल कंपनी के संचालक द्वारा सड़क किनारे टूटी टाइल्स आदि डालने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उस पर जुर्माना लगाने के लिए एस0एफ0आई0 को निर्देशित किया। ईंट की मंडी क्षेत्र में सड़क पटरी का निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाये जाने, निर्माण कार्य को ग्रीन नेट से कवर न करने और बालू पर पानी का छिड़काव न करने आदि के साथ एनजीटी की गाइड लाइंस का पालन न करने पर उन्होंने मुख्य अभियंता को ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाये जाने के निर्देश दिये। इसके द्वारा जो फुटपाथ बनाया जा रहा है वह भी मानकों के अनुरुप नहीं था। पश्चिमपुरी चौराहे पर उन्होंने होर्टिकल्चर गार्डन विकसित करने के लिए सहायक लेखधिकारी विपिन यादव को निर्देशित किया। प्राक्षी टॉवर के निकट नगर निगम की खाली पड़ी भूमि की बाउंड्रीवाल बनाने के साथ ही इसमें लगने वाले प्रोजेक्ट के लिए आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाने के आदेश भी उन्होंने मुख्य अभियंता को दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता लाइट अजय राम, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम,अवर अभियंता पूनम, अवर अभियंता मुकेश के अलावा जेड0एस0ओ0 लोहामंडी संजीव बालियान , क्षेत्रीय एस0एफ0आई0 भी उपस्थित रहे।
