नोडल अधिकारी जनपद आगरा डॉ० हरिओम, आई०ए०एस०, प्रमुख सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश,एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी नागरिक अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में करें प्रतिभाग, योगाभ्यास करके अपनाएं स्वस्थ जीवन शैली, योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखने का है एक प्रभावी माध्यम है-जिलाधिकारी
आगरा.20.06.2025.मा.मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग श्री जयवीर सिंह जी एवं डॉ० हरिओम जी, आई०ए०एस०, प्रमुख सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कल दिनांक 21 जून, 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त योग दिवस का कार्यक्रम समस्त तहसील एवं समस्त ब्लॉक तथा समस्त ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय, ऐतिहासिक इमारतों, सामूहिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी नागरिक अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करें और योगाभ्यास करके स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं। योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखने का एक प्रभावी माध्यम है, जिसे अपनाकर हम न केवल व्यक्तिगत रूप से स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं।
इस बीच आज योग सप्ताह के अंतिम दिन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हजारों बच्चों ने योग अभ्यास के सामूहिक प्रोटोकॉल को अंतिम रूप दिया योग गुरु परमजीत सरना ब आकांशा शर्मा ने।