यूपी के उरई में नवजात कन्या का शव हॉस्पिटल के शौचालय में मिला, दो कार वाली महिलाओं पर शक, पुलिस जांच में जुटी

Crime

उरई। आज के समय में मानवता बिल्कुल ही शर्मशार हो चुकी है। एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान चला रहे है। वहीं दूसरी तरफ नवजात बेटियों की हत्या की जा रही है। जिला पुरुष अस्पताल उरई में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अस्पताल के शौचालय में पानी से भरी बाल्टी के अंदर एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल परिसर में इस घटना की जानकारी मिलते ही मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ के बीच सनसनी फैल गई।

सीएमएस ने बताया कि यह घटना अत्यंत गंभीर और चौंकाने वाली है। उनके अनुसार किसी ने जानबूझकर नवजात को अस्पताल के शौचालय में फेंका है। पुलिस को सूचना देकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। इसी बीच स्थानीय लोगों में चर्चा है कि शुक्रवार देर रात एक कार से दो महिलाएं अस्पताल आई थीं।

लोगों का शक है कि नवजात को शौचालय में छोड़ने के पीछे उन्हीं का हाथ हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। इस घटना से पूरे अस्पताल और इलाके में आक्रोश और दुख का माहौल है। लोग इसे अमानवीय कृत्य बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गार्ड ने शौचालय के बाल्टी में देखा शव को

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अस्पताल में तैनात गार्ड जब शौचालय गया तो उसने सबसे पहले बाल्टी में नवजात का शव देखा। गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर अस्पताल के सीएमएस डा. आनंद कुमार और पुलिस टीम पहुंची। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस घटना से पूरे अस्पताल और इलाके में आक्रोश और दुख का माहौल है। लोग इसे अमानवीय कृत्य बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *