Agra News: क्षत्रिय सभा के होली मिलन समारोह में अबीर-गुलाल के रंगों में सराबोर हुआ माहौल

Press Release

आगरा। क्षत्रिय सभा सिकंदरा बोदला शाखा ने रविवार को आवास विकास सेक्टर 11 स्थित महाराणा प्रताप सेवा सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

इस समारोह में समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में परंपरा और एकता की अद्भुत झलक देखने को मिली।

इस दौरान समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने अपने विचार साझा करते हुए समाज को संगठित और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

अबीर-गुलाल के रंगों में सराबोर हुआ माहौल

समारोह में उपस्थित लोगों ने अबीर और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और भाईचारे एवं एकता को मजबूत करने का संदेश दिया। होली के इस पावन अवसर पर समाज के विकास और युवाओं की भागीदारी को लेकर भी विशेष चर्चा हुई।

इनकी रही उपस्थिति

आयोजन में शाखा अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राणा, महामंत्री डॉ. घनश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष सहदेव सिंह राघव, उपाध्यक्ष डीके सिंह चौहान, राजेंद्र वीर सिंह चौहान, अंगद ध्वज सिंह सिसोदिया, रनवीर सिंह धाकरे, डा.सुखबीर सिंह धाकरे, जयवीर सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, दलबीर सिंह जादौन, गजराज सिंह, राजीव नयन चौहान, के.के. चौहान, संजीव चौहान सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा संरक्षक आरएस तोमर, रमेश सिंह तोमर, प्रवीण सिंह सिकरवार, डॉ. केपी सिंह, डॉ. विजय सिंह चौहान, डॉ. ए.के. सिंह राठौर, सत्येंद्र सिंह भदौरिया, रघुवीर सिंह सिकरवार, आर.के. सिंह राघव, एम.एस. चौहान, गजेंद्र सिंह भदौरिया, नरेंद्र सिंह भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, डॉ. एस पी सिंह सेंगर, जिला अध्यक्ष अनिल चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष मंगल सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *