10 मार्च को लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जाएंगे 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स

Entertainment

96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 10 मार्च को लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए जाएंगे। इस साल के ऑस्कर की होस्टिंग जिमी किमेल करेंगे, जो चौथी बार होस्टिंग करने के लिए लौट रहे हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग ऑप्शन से लेकर इसके पूरे शेड्यूल तक ऑस्कर 2024 देखने के लिए यहां हम आपको सारी जानकारी देंगे। साथ ही, नए अपडेट में हम आपको बताने वाले हैं कि इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड किसके नाम हो सकता है।

आप ‘ऑस्कर 2024’ को एबीसी पर लाइव देख सकते हैं, जो हर साल इस कार्यक्रम का प्रसारण करता है। इसे भारत में डिज़्नी+हॉटस्टार पर सीधा स्ट्रीम किया जाएगा। ‘ऑस्कर 2024’ 11 मार्च को सुबह 4 बजे IST पर स्ट्रीम होगा।

ऑस्कर 2024 की दिलचस्प बातें

1. न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के मुताबिक, इस ऑस्कर अवॉर्ड्स में कुछ रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं और साथ ही, कुछ नई बातें देखने को भी मिलेंगी। ‘ओपेनहाइमर’ पूरी 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई है। ये अपने आप में एक टूटा हुआ रिकॉर्ड है।

2. एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को 17 ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुके हैं। इनमें से वो 4 बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड जीत चुकी हैं। इसी के साथ 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

3. ग्रेटा गर्विग ऐसी पहली डायरेक्टर हैं, जिन्हें तीन फिल्मों के लिए ऑस्कर मिल चुका है।

4. मार्टिन स्कोर्सेसे सबसे उम्रदराज डायरेक्टर हैं, जिन्हें 10 फिल्मों के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं।

5. कंपोजर जॉन विलियम्स को 92 की उम्र में उनका 54वां ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है।

6. भारत की नीशा पहुजा की डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल अ टाइगर’ को इस साल ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *