तेज प्रताप यादव बोले- हमारी हार में भी जनता की जीत है, तेजस्वी आज ‘फेलस्वी’ हो गया…मोदी-नीतीश की जमकर की तारीफ

Politics

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपनी हार को “जनता का जनादेश” बताते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “हार में भी जनता की जीत छिपी है। मैं इस फैसले को सिर माथे स्वीकार करता हूँ।”

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद नहीं, बल्कि सुषासन, शिक्षा और विकास की होगी। उन्होंने कांग्रेस और RJD पर भी तीखा हमला बोला। तेज प्रताप ने कहा कि जिन “जयचंदों” ने पार्टी को भीतर से खोखला किया, उन्हें जनता ने करारा जवाब दे दिया है। “इन्हीं लोगों ने RJD को बरबाद कर दिया, और तेजस्वी आज ‘फेलस्वी’ हो गया।”

उन्होंने कहा कि “मैं हारकर भी जीता हूँ—क्योंकि जनता का प्यार, विश्वास और आशीर्वाद मेरे साथ है। जनता ही हमारे लिए माँ-बाप है और जनता का फैसला हमें स्वीकार है।”

महुआ की जनता का आभार जताते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि चाहे वे विधायक बनें या न बनें, वे जनता से किए वादों को निभाने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

एनडीए की जीत को बताया नेतृत्व की विजय

तेज प्रताप यादव ने बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत उनके जादुई नेतृत्व, दूरदृष्टि और कठोर परिश्रम का परिणाम है।

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए की अटूट एकता—पाँच पांडवों जैसी मजबूती—ने बिहार की राजनीति को नई दिशा दी है। जनता ने इस एकजुटता को विजय की शक्ति में बदल दिया।

“जनता की आवाज़ बनकर फिर लौटेंगे”

तेज प्रताप यादव ने बिहार की युवा शक्ति, मातृशक्ति और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता का स्नेह ही उनकी सबसे बड़ी पूँजी है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में और मजबूती के साथ जनता की आवाज़ बनकर लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *