नेशनल संतोष ट्राफी खेलने के लिये टीमें आनंद इंजीनियरिंग कालेज पहुंचीं, उद्घाटन 21 दिसंबर को

SPORTS उत्तर प्रदेश
आगरा, 19 दिसंबर।  79 वीं नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप संतोष ट्राफी वर्ष 2025-26 ग्रुप बी के मैच खेलने के लिये टीमें आनंद इंजीनियरिंग कालेज के मैदान पर पहुंच गयी हैं। इन टीमों के साथ ही आफीसियलों के भी रहने, भोजन आदि की व्यवस्थाएं वहीं शारदा ग्रुप द्वारा की गयी हैं। इस ग्रुप में चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की कुल चार टीमें भाग लेंगी। इस पूल की जो विजेता टाप टीम होगी, वह आगामी जनवरी में असम में होने वाले फाइनल राउंड में शिरकत करेगी।
निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मैच 21 दिसंबर से शुरू होंगे:

21 दिसंबर: उत्तराखंड बनाम चंडीगढ़, यू.पी बनाम हरियाणा
23 दिसंबर: उत्तराखंड बनाम हरियाणा, यू.पी बनाम चंडीगढ़
25 दिसंबर: उत्तराखंड बनाम यू.पी, चंडीगढ़ बनाम हरियाणा   ।
आगरा रीजनल फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू चौहान ,शारदा ग्रुप की वाइसचांसलर डा. जयंती राजन, उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मो. शाहिद आदि के द्वारा प्रतिष्ठित नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन के लिये तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
इन टीमों के द्वारा 20 दिसंबर को अभ्यास मैच खेले जाएंगे। इसके पश्चात 21 से तो मैच शुरू हो ही जाएंगे। आगरा शहर में राष्ट्रीय फुटबाल मानकों के अनुसार मैदान न मिल पाने के कारण यह नेशनल चैंपियनशिप आनन-फानन में आनंद इंजीनियंरिंग कालेज में करायी जा रही है। यूपी टीम के मैनेजर एम एस बेग भी आज ही आयोजन स्थल पर पहुंच गये हैं। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को उत्तम बताया है। रहने, भोजन आदि की व्यवस्थाएं तथा मैदान भी पास  में हैं। इसलिये खिलाड़ियों और आफीसियलों को इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *