आगरा, 31 जनवरी। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार विशाखापटनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 3 से 5 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली 39वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरुगी और 12वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप हेतु ताइक्वांडो का दल आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ ।
उक्त में प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वैभव कश्यप, आलिम खान, संदीप प्रसाद, विपिन मौर्या, विशाल शर्मा, उत्सव पांडेय, गिरिजेश बघेल, स्पर्श रॉय, प्रियांशु राठी वही बालिका वर्ग में पूर्णिमा वर्मा, मनीषा लोहानी, गायत्री शुक्ला, सिमोन शुक्ला, ज्योति कुमारी, तुलसी यादव, अक्षिता शाह, श्रद्धा तिवारी, गार्गी कृष्णा ताइक्वांडो की क्योरगी में चयनित हुए है । पूमसे में अभय कुमार, दीक्षा पटेल यश वत्स, अंकित यादव, जतिंन का चयन हुआ है ।
सम्पूर्ण दल में कोच में हिम्प्रीत सिंह, बिलाल खान व चन्द्रभान पटेल भूमिका अदा करेंगे तो वही टीम प्रबंधक में अभिषेक चौधरी, पूजा तिवारी सचिन शर्मा को भेजा गया है ।
निर्णायक मंडल में राज्य उत्तर प्रदेश से रमन कुमार व विधि अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे ।इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के अध्यक्ष विनोद बंसल ने शुभकामनाएं देते हुए विजयीभव का आशीर्वाद देकर दल को आगरा कैंट स्टेशन से विदा किया । वहीं जिला आगरा संघ के कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ प्रशिक्षक चन्द्र शेखर, संतोष कुशवाह, मनोज सिंह, प्रदीप त्यागी, अजीत सोलंकी, कुणाल राणा आदि लोगो ने भी सम्पूर्ण दल को विजयीभव का आशीर्वाद देकर दल को अगरा कैंट स्टेशन से विदा किया ।