आगरा, 31 जनवरी। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की द्वितीय सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 में दिव्यांग खेलों को भी शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त मुक्केबाजी को भी प्रतियोगिता में जोड़ा गया है। तीन फरवरी को जरार मण्डी समिति खेल मैदान बाह में जैतपुर पिनाहट शमसाबाद और फतेहाबाद ब्लॉकों की फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । प्रातः 9:00 बजे से होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने लम्बी कूद के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे अपने पिता स्वर्गीय श्री दीवान सिंह चाहर की स्मृति में लम्बी कूद स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को इक्कीस हजार रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को ग्यारह हजार रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को सात हजार सौ रूपये नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। स्वर्गीय श्री दीवान सिंह चाहर ने सेना में रहते हुए देश की सेवा भी की थी।
इसी क्रम में 4 फरवरी को मिनी स्टेडियम अकोला में प्रातः 9:00 बजे से मुकाबले आयोजित किये जायेंगे। इसमें बिचपुरी, बरौली अहीर,
अकोला, जगनेर, सैंया और खेरागढ़ ब्लॉक के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। बॉक्सिंग के अलावा बालक और बालिका वर्ग में वॉलीवाल, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग रस्साकसी, ताईक्वान्डो, शूटिंग की स्पर्धाऐं सांसद खेल प्रतियोगिता में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 28 जनवरी को किरावली के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया था जिसमें किरावली, अछनेरा और फतेहपुर सीकरी ब्लॉकों के खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की थी। प्रतियोगिता के फाइनल आकर्षक और वृहद स्तर पर समापन समारोह और पुरस्कार वितरण के साथ 5 फरवरी को आगरा के एकलव्य स्टेडियम पर होंगे। अन्य खेलों के फाइनल के अलावा इस दिन वेटलिफ्टिंग, बेडमिन्टन, बॉक्सिंग, कुश्ती और खो-खो के मुकाबले आयोजित किये जायेंगे। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स और कबड्डी खेलों में दिव्यांग वर्ग की प्रतिस्पर्धाऐं 5 फरवरी को आगरा के एकलव्य स्पार्टर्स स्टेडियम में होंगी। दिव्यांग खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी मगन गोस्वामी से मोबाइल नम्बर 9557510585 तथा देवेन्द्र सविता से 9319212983 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी मीडिया अशोक सिंह प्रभारी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी ने दी।