शिक्षकों ने संगठन को और ऊंचाइयों पर ले जाने का लिया सकंल्प

Politics उत्तर प्रदेश

57वे प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्य करने वाले जिले के पदाधिकारियों को सम्मानित किया

आगरा, 20 जनवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा केदार नाथ सेक्सरिया गर्ल्स इण्टर कालेज में आज विशिष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह 7, 8 एवं 9 जनवरी 2025 को मुफीद-ए-आम इण्टर कालेज में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आये थे, उसकी सफलता के उपलक्ष्य में किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. विशाल आनन्द ने की।  संयोजक मुकेश शर्मा, डा. अनिल वशिष्ठ, मंडलीय मंत्री अजय शर्मा, भीष्मभद्र लवानियॉ आदि ने सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। सम्मेलन संयोजक ने बताया कि 57वें राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उत्कृष्ट  कार्य करने वाले सम्मानित शिक्षिक एवं बहनों को सम्मानित किया गया। केदार नाथ कन्या इण्टर कालेज की प्रचार्या श्रीमती नमिता शर्मा को विशेष सम्मान और आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी संयोजको और उनकी टीम का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
शिक्षकों से इसी तरह संगठित रहने का आव्हान किया। और सम्मेलन को नयी उचाईयों पर ऐसे ही ले जाने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में जनपद के सभी प्रधानाचार्य को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए भी आभार व्यक्त किया। संचालन मण्डल मंत्री अजय शर्मा ने किया। उन्होने बताया कि आगरा मण्डल की ओर से जनपद आगरा के जिलाध्यक्ष डा. विशाल आनन्द, जिलामंत्री अजय शर्मा और समस्त कार्याकारिणी को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
डा. अनिल वशिष्ठ, श्रीमती पायल जैन, नरेन्द्र लवानियॉ, डा. जमीर, जितेन्द्र शर्मा, डा. अतुल जैन, जीएल जैन, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती भूमिका शर्मा, कुमुद ग्रोवर, जॉय साइलस, प्रभात समाधिया, सर्वेश तिवारी, हरी शंकर, राम किशोर, राजमोहन शर्मा, आलोक जैन, सुधीर जैन, रीनेश मित्तल, डॉ. तरुण शर्मा, श्रीराम शर्मा, श्रीमती नीलम, अरुणकांत लवानियां, सौरभ गुप्ता, शाहतोष गौतम, राकेश सारस्वत, संदीप परिहार एवं समस्त संयोजकों एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *