24 मार्च, विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर किया जायेगा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित
आगरा.08 जनवरी। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाये जाने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बताया गया कि दिनांक 24.03.2024 विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टीबी मुक्त पंचायत अभियान में चिन्हित किये गये ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाना है। उक्त हेतु एक जनपद स्तरीय सत्यापन कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अध्यक्ष एवं जिला क्षय रोग अधिकारी, सहयोजक नामित किये जायेंगे, बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रेषित दिशा-निर्देशों के अनुरूप ब्लॉक स्तर से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत किये जाने का दावा दिनांक 15.01.2024 से पूर्व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पंचायती राज विभाग के माध्यम से जिला क्षय रोग अधिकारी को प्रस्तुत किया जाना है तथा ब्लॉक स्तर से प्रस्तुत दावों का परीक्षण जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा करने के उपरान्त टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने हेतु उपयुक्त पाये गये ग्राम पंचायतों की सूची जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज अधिकारी को दिनांक 20.01.2024 तक प्रस्तुत की जायेगी, तदोपरान्त जिला पंचायती राज अधिकारी प्रस्तुत दावों का परीक्षण कर पुनः जिला क्षय रोग अधिकारी को एक सप्ताह में उपलब्ध करायेंगे। जनपद स्तरीय सत्यापन कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनके द्वारा नामित सदस्य जिला पंचायती राज अधिकारी एवं उनके द्वारा नामित सदस्य, जिला क्षय रोग अधिकारी, आई०एम०ए० के प्रतिनिधि, मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए टीम का गठन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक टीम को एन०टी०ई०पी० के सदस्य फैसीलिटेटर के रूप में सहयोग प्रदान करेंगे। ब्लॉक स्तर से प्रस्तुत दावों के परीक्षण उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित जनपद स्तरीय टीम द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों एवं आंकडों का भौतिक सत्यापन का कार्य दिनांक 20.02.2024 तक पूर्ण कराया जाना है। बैठक में टीबी मुक्त पंचायत अभियान के लिए जनपद के 15 ब्लॉक की कुल 64 ग्राम पंचायत चयनित की गई हैं, जिसमें ब्लॉक शमशाबाद 03, सैयां 04, पिनाहट 02, खेरागढ़ 04, खंदौली 04, जैतपुरकला 05, जगनेर 03, फतेहपुर सीकरी 05, फतेहाबाद 05, एत्मादपुर 05, बिचपुरी 04, बरौली अहीर 05, बाह 05, अकोला 05, अछनेरा 05 शामिल हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ए.मनिकंडन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 सुकेश गुप्ता, डीपीएम श्री कुलदीप भारद्वाज, डब्ल्यूएचओ से श्रीमती महिमा, यूनिसेफ श्री अरविन्द शर्मा, राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।