तांबोली कास्टिंग्स ने सीआईआई नेशनल बेस्ट प्रैक्टिसेज अवॉर्ड जीता

Business





मुंबई (अनिल बेदाग): तांबोली इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी, तांबोली कास्टिंग्स लिमिटेड (टीसीएल) को दिल्ली में 29 मई 2025 को आयोजित सीआईआई स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म इवेंट में प्रतिष्ठित सीआईआई नेशनल बेस्ट प्रैक्टिसेज अवॉर्ड मिला है। यह इन्वेस्टमेंट कास्टिंग इंडस्ट्री में लीडिंग कंपनी है। यह पुरस्कार टीसीएल की मजबूत नींव, लीडरशिप और इंडस्ट्री 4.0 के तहत डिजिटल इनोवेशन के जरिए भविष्य की विकास संभावनाओं को हासिल करने के स्ट्रैटेजिक विजन का प्रमाण है।

सीआईआई स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म इवेंट एक इंडस्ट्री-लेड इनिशिएटिव है, जो इंडस्ट्री 4.0 और उससे आगे की तकनीकों पर केंद्रित है। यह उन संगठनों को सम्मानित करता है जिन्होंने भारत में मैन्युफैक्चरिंग के भविष्य को आकार देने के लिए उभरती तकनीकों को सफलतापूर्वक अपनाया है। यह पुरस्कार उन बिजनेसेज को हाइलाइट करता है जो अत्याधुनिक तकनीकों और इनोवेटिव समाधानों को अपनाकर स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हैं।

तांबोली कास्टिंग्स का स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग के प्रति कमिटमेंट इंडस्ट्री 4.0 की बेस्ट प्रैक्टिसेज को व्यापक रूप से अपनाने में दिखती है, जिसमें एडवांस रोबोटिक्स, हाई-एंड मशीनरी, स्काडा-इनेबल्ड सिस्टम और रीयल-टाइम डेटा एनालिटिक्स शामिल हैं। ये सभी ऑटोमेशन के जरिए सुरक्षित और ज्यादा एफिशिएंट वर्किंग एनवायरनमेंट बनाते हैं। इन पहलों ने प्रोडक्शन एफिशिएंसी को ऑप्टिमाइज करके, डाउनटाइम को कम करके और अधिक सटीकता हासिल करके टीसीएल में ऑपरेशनल एक्सीलेंस को बढ़ाया है। साथ ही, कंपनी के रोबस्ट सस्टेनेबिलिटी मेजर्स जैसे स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट, IoT सेंसर के जरिए वेस्ट रिडक्शन और पर्यावरण-अनुकूल प्रक्रियाएं, टीसीएल की कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और लॉन्ग-टर्म सस्टेनेबिलिटी कमिटमेंट के साथ विकास को संरेखित करने के कमिटमेंट को दर्शाती हैं।

इस उपलब्धि पर कमेंट करते हुए, कंपनी चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वैभव बी. तांबोली ने कहा, “तांबोली कास्टिंग्स भारत में इंडस्ट्री 4.0 और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज को जल्दी अपनाने वालों में से एक रही है। हमारा विजन और फोकस हमेशा परिवर्तन के लिए तकनीक का लाभ उठाने पर रहा है। हम अपने लोगों को पारंपरिक भूमिकाओं से उन्नत तकनीकों को मैनेज करने में सक्षम बनाने के लिए अपस्किल कर रहे हैं।

टीसीएल इन्फोटेक टूल्स और ऑटोमेशन में अग्रणी बना हुआ है और इंडस्ट्री 4.0 की बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाकर हमारी प्रतिस्पर्धी बढ़त को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

-up18News




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *