तमन्ना भाटिया का इम्पैक्टफुल अवतार: वी. शांतराम बायोपिक में निभाएंगी लेजेंड्री जयश्री की भूमिका

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार, अभिनेता और परिवर्तनकारी कहानीकार वी. शांतराम की जिंदगी पर आधारित भव्य बायोपिक “वी. शांताराम ” का फर्स्ट लुक लॉन्च होते ही इंडस्ट्री में उत्साह बढ़ गया है। हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी के वी. शांतराम की भूमिका निभाने की घोषणा ने फिल्म को चर्चा में ला दिया था। अब मेकर्स ने एक और बड़ा खुलासा किया है—तमन्ना भाटिया इस फिल्म में सिनेमा की आइकॉनिक अदाकारा जयश्री के रूप में नजर आएंगी।

रिलीज़ किए गए पोस्टर में तमन्ना गुलाबी नौवारी साड़ी में दिखाई दे रही हैं, पारंपरिक मराठी सौंदर्य और गरिमा का बेहतरीन प्रदर्शन करती हुईं। यह लुक दर्शकों को उस दौर की याद दिलाता है जब भारतीय सिनेमा अपनी पहचान मजबूत कर रहा था और जयराम जैसी अभिनेत्रियाँ अपनी कला से स्क्रीन पर जादू बिखेर रही थीं। “डॉ. कोटनिस की अमर कहानी,” “शकुंतला,” “चंद्राराव मोरे,” और “दहेज” जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की मिसाल आज भी दी जाती है। साथ ही वे वी. शांतराम की दूसरी पत्नी और रचनात्मक सहयात्री भी थीं।

तमन्ना ने अपनी भूमिका पर कहा, “इतिहास में दर्ज एक कालजयी हस्ती को पर्दे पर निभाना मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। वी. शांतराम की दुनिया को महसूस करते हुए मुझे भारतीय सिनेमा के विकास की एक अद्भुत यात्रा देखने को मिली।”

राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोअरिंग रिवर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत शिरीष देशपांडे कर रहे हैं। यह बायोपिक साइलेंट फिल्मों से लेकर भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग तक शांतराम जी की क्रांतिकारी यात्रा को भव्य रूप में प्रस्तुत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *