
आगरा। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित द्वितीय उत्तर प्रदेश स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट, ‘स्टैग ग्लोबल’ के सौजन्य से, लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ के संचालन में एवं उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के निर्देश पर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, फेज़-3, कुर्सी रोड, लखनऊ में सम्पन्न हुआ।
आगरा जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव डॉ०अलका शर्मा ने बताया प्रतियोगिता में आगरा जिला टेबिल टेनिस खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । आगरा की पहला गुप्ता ने कैडेट, सब जूनियर (अंडर 13 ,15) बालिका वर्ग के एकल खिताब पर कब्जा किया, केशव खंडेलवाल आगरा ने सब जूनियर बालक वर्ग (अंडर15) के खिताब पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे (दिनांक: 06.07.2025):
पुरुष एकल सेमीफाइनल: •सार्थ मिश्रा (गाज़ियाबाद) ने मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) को 11-5, 12-10, 11-8
•क्वार्टरफाइनल: •मौलिक चतुर्वेदी (आगरा)ने अभिषेक यादव (कानपुर) को 11-9, 8-11, 13-11, 11-8
यूथ बॉयज़ (अंडर-19): •क्वार्टरफाइनल: •गर्व सिंगला ने श्री सरस्वत (आगरा) को 11-8, 6-11, 11-6, 11-6
🏓 यूथ गर्ल्स (अंडर-19): • क्वार्टर फाइनल: •समृद्धि शर्मा ने वान्या बंसल (आगरा) को 13-11, 11-8, 9-11, 11-3
🏓 यूथ गर्ल्स (अंडर-17): •सेमीफाइनल: •समृद्धि शर्मा ने सुहानी अग्रवाल (आगरा) को 11-7, 9-11, 11-8, 9-11, 11-9
•क्वार्टरफाइनल: •समृद्धि शर्मा ने श्रेया अग्रवाल (आगरा) को 4-11, 8-11, 12-10, 11-8, 11-8
•सुहानी अग्रवाल (आगरा)ने अंकीशा मिश्रा (आगरा) को 12-10, 11-3, 11-9
🏓 सब-जूनियर बॉयज़ (अंडर-15): •फाइनल: केशव खंडेलवाल (आगरा) ने अर्णव थापा (गाज़ियाबाद) को 11-4, 11-6, 11-2
•सेमीफाइनल: •केशव खंडेलवाल (आगरा)ने अनय राज वर्मा (एटा) को 11-4, 9-11, 11-9, 11-7
🏓 सब-जूनियर गर्ल्स (अंडर-15): •फाइनल: पहल गुप्ता (आगरा) ने स्वास्ति चंद्रा (लखनऊ) को 10-12, 11-8, 11-4, 9-11, 11-7
•सेमीफाइनल : •पहल गुप्ता (आगरा)ने अंकीशा मिश्रा (आगरा) को 11-9, 11-9, 7-11, 11-4
🏓 कैडेट गर्ल्स (अंडर-13): •फाइनल: पहल गुप्ता (आगरा) ने अंकीशा मिश्रा (आगरा) को 9-11, 11-5, 5-11, 11-7, 11-8
•सेमीफाइनल: •पहल गुप्ता (आगरा)ने इनाया फातिमा (आगरा) को 11-6, 12-10, 11-7
•अंकीशा मिश्रा (आगरा)ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को 11-8, 9-11, 11-6, 11-5
•क्वार्टरफाइनल: •पहल गुप्ता (आगरा)ने आद्या गोयल (लखनऊ) को 11-5, 11-2, 11-5
•इनाया फातिमा (आगरा)ने सौम्या शुक्ला (गोरखपुर) को 11-8, 11-5, 11-3
•अंकीशा मिश्रा (आगरा)ने श्रेया (गाज़ियाबाद) को 11-7, 11-4, 14-12
🏓 होप्स गर्ल्स (अंडर-11):
•फाइनल: अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने इनाया फातिमा (आगरा) को 11-7, 11-7, 11-7
•सेमीफाइनल:
•अंशिका गुप्ता ने आद्या गोयल (लखनऊ) को 11-7, 11-6, 11-7
•इनाया फातिमा (आगरा)ने प्रेक्षा तिवारी (कानपुर) को 11-4, 11-5, 11-2, आगरा की शुभी पाराशर क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। इससे पूर्व प्रथम रैंकिंग में कैडेट गर्ल्स (अंडर 13 )में पहल गुप्ता विजेता बनी थी और सुहानी अग्रवाल जूनियर गर्ल्स में (अंडर 17 ) में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। कोच के रूप में सौरभ पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर, गौरव रावत, ध्रुव आदि की भूमिका रही। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रकाशेष कौशल, सजल गुप्ता ,आर के कपूर, जुनैद सलीम (वरिष्ठ कोच) डॉ मुकेश पाराशर,विजय सिंह, हिमांशु अग्रवाल,विशाल कनौजिया आदि ने हर्ष जताया है और खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।