ताजनगरी करेगी ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी

SPORTS उत्तर प्रदेश

– उभरते हुए अंडर-19 प्लेयर 51 हजार की इनामी राशि के लिए करेंगे मुकाबला
– उड़ीसा, झारखंड, प.बंगाल, पंजाब, हरियाणा के साथ उत्तर प्रदेश की टीम खेलेंगी टूर्नामेंट में

आगरा। ताजनगरी आगरा में पहली  बार अखिल भारतीय स्तर पर  हॉकी का प्राइजमनी टूर्नामेंट होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 21 से 25 दिसंबर तक ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट होगा। सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी व आगरा हॉकी मास्टर्स के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहे टूर्नामेंट में देशभर के उभरते हुए अंडर-19 हॉकी खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। पंजाब, प. बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, हरियाणा से लेकर यूपी की 12 टीमें 51 हजार रुपये की प्राइजमनी व चमचमाती ट्राफी के लिए जोर आजमाइश करेंगी।
टूर्नामेंट के आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम के सिंथेटिक टर्फ पर होने वाले टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि विजेता को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट में खेल नर्सरी सोनीपत, ग्रासरूट हॉकी कोलकाता, हॉकी ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना, पीएस हॉकी अकादमी जयपुर, बैतूल हॉकी मध्य प्रदेश, सेल हॉकी आकदमी राउरकेला, स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ, नवल टाटा अकादमी, जमशेदपुर, राजा करण सिंह हॉकी अकादमी करनाल व सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी आगरा की टीम हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को चार पूल में बांटा जाएगा। टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। प्रत्येक मैच 15-15 मिनट के चार क्वार्टर के साथ 60 मिनट का होगा।
यूपी हॉकी संघ के अंपायर कराएंगे टूर्नामेंट

टूर्नामेंट के संयोजक अमिताभ गौतम ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए यूपी हॉकी संघ से आठ अंपायर आगरा पहुंचेंगे। आगरा के राष्ट्रीय स्तर के अंपायर भी मैच में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। सेवन-ए-साइड फार्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए एक टीम में 10 खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट हॉकी इंडिया के नियमों के हिसाब से खेला जाएगा। राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व अंपायर अजय सिंह को टूर्नामेंट का तकनीकी निदेशक बनाया गया है।
टीम ठहरेंगी होटल-एकलव्य स्टेडियम में

आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र बघेल ने बताया कि सभी टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटल व एकलव्य स्टेडियम में की गई है। टीमों के साथ आने वाले कोच/मैनेजर भी होटल में ठहरेंगे। कुछ टीमों को एकलव्य स्टेडियम के हॉकी ग्रीन रूम में ठहराया जाएगा। सभी के भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में कॉमन मैस होगी। मैस में सुबह का नाश्ता व दोनों समय का भोजन खिलाड़ियों को मिलेगा। आयोजन समिति की ओर से सभी टीमों को आने-जाने का किराया भी दिया जा रहा है। सभी टीम 20 दिसंबर की शाम तक आगरा पहुंच जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *