ताज नगरी की उभरती प्रतिभा एश्वर्य प्रभा है उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। कालिन्दी विहार निवासी  13 वर्षीय एश्वर्य प्रभा सीमेक्स इण्टरनेशनल स्कूल,कालिन्दी विहार की कक्षा 8 की उदीयमान छात्रा हैं। वह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा की देखरेख में कालिन्दी विहार में सन्चालित यूनिवर्सल ताइक्वान्डो एकेडेमी में प्रशिक्षक शिवम कुमार गुप्ता से पिछले 4 वर्ष से ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं।एश्वर्या प्रभा की ताइक्वान्डो में उपलब्धियां इस प्रकार हैंः-28 से 30 अक्टूबर 2022 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित मून स्कूल ओलम्पिक गेम्स में ताइक्वान्डो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।। 12 एवं 13 अक्टूबर को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित अप्सा ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।28 एवं 29 अगस्त को किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित 32वीं जिला ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 24 सें 26 जून 2022 को टीसा इण्टरनेशनल स्कूल में आयोजित द्वितीय आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।13 सें 16 मई  को उज्जैन, मध्य प्रदेश में आयोजित 13वीं ओपन नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। 23 एवं 24 अप्रैल 2022 को गौतम ऋषि इं0 कालेज,आगरा में आयोजित आठवीं रीज़नल समर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 20 एवं 21 नवम्बर 2021 को हिलमैन पब्लिक स्कूल,आगरा में आयोजित सातवीं पश्चिमी उ0प्र0 विन्टर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।19 एवं 20 सितम्बर 2021 को हिलमैन पब्लिक स्कूल,आगरा में आयोजित 31वीं जिला ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 29 से 31 अक्टूबर 2021 को श्री राम आदर्श महाविद्यालय,पनवारी,आगरा में आयोजित 31वीं उ0प्र0 ओपन ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 6 एवं 7 जनवरी 2021 को हिलमैन पब्लिक स्कूल,आगरा में आयोजित छठवीं पश्चिमी उ0प्र0 विन्टर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उनके पिता हंसराज बेसिक शिक्षा विभाग में खन्दौली में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत मां सुमन सिंह प्रवक्ता सरस्वती इंका,विजय नगर कालोनी की सुपुत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *