ताज महोत्सव 2025: फतेहपुरसीकरी के दीवाने आम में साबरी ब्रदर्स की क़ब्बलियों ने बांधा शमां, VIP कल्चर हावी

Press Release





फतेहपुरसीकरी। ताज महोत्सव 2025 की श्रृंखला में फतेहपुरसीकरी के दीवाने आम परिसर में जयपुर के कव्वाल सूफी गायक असलम साबरी द्वारा महफिल सजाई गई। जिसमें लोगों ने कव्वालियों का जमकर आनंद लिया।

कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंडल आयुक्त शैलेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एडीजी पुलिस अनुपम कुलश्रेष्ठ, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम अरुण मोली, आईजी पुलिस दीपक कुमार, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, उप जिला अधिकारी राजेश जायसवाल, नायब तहसीलदार अनिल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों में आयोजकों द्वारा आमंत्रण न दिए जाने पर मायूसी बनी रही। उनका आरोप था कि कार्यक्रम वीआईपी और विभागीय अधिकारियों तक ही सीमित रहा।

मंडल आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह और सांसद प्रतिनिधि परमवीर चाहर द्वारा असलम साबरी को बुके भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साबरी ब्रदर्स की क़ब्बलियों पर श्रोता झूम उठे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *