आगरा के ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने जीते  4 पदक, स्वागत

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा  । नई दिल्ली के त्यागराज इण्डोर स्टेडियम में 11 से 14 नवम्बर  तक  हुई चतुर्थ ओपन सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर व सीनियर -बालक एचं बालिका-फाइट एवं पूमसे राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के खिलाडियों ने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन कर 1 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 4 पदक जीतकर आगरा का जिले का नाम रोशन किया।
विजेता खिलाडी इस प्रकार हैः- रजत पदक विजेता (बालिका )ः-(अण्डर 38 कि0ग्रा0 भार वर्ग में) किंजल चौधरी, कांस्य पदक विजेता (बालक )ः- (अण्डर 24 कि0ग्रा0 भार वर्ग में) अनुराग निषाद व कांस्य पदक विजेता (बालक )ः- (अण्डर 32 कि0ग्रा0 भार वर्ग में) आदित्य चौधरी।
कांस्य पदक विजेता (बालिका )ः- (अण्डर 25 कि0ग्रा0 भार वर्ग में) दिव्या वर्मा। टीम के साथ ताइक्वान्डो कोच शिवानी सविता गई थीं।
आगरा वापस लौटने पर विजयी खिलाड़ियों व टीम कोच का स्वामी बाग स्कूल दयालबाग के प्रांगण में ताइक्वान्डो खिलाड़ियों द्वारा विजेताओं का स्वागत एवं सम्मान किया गया।जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा,सचिव पंकज शर्मा व सीईओ संगीता शर्मा ने अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *