आगरा । ज़िला ताइक्वान्डो संघ, आगरा के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार आगरा ताइक्वान्डो के राष्ट्रीय निर्णायक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी सविता,करन वर्मा एवं नितिन बघेल 6 सप्ताह एन आई एस प्रमाणपत्र प्रशिक्षण हेतु चयनित हो गए हैं। उपरोक्त प्रशिक्षण नेताजी सुभाष राष्ट्रीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स पटियाला के बंगलुरू (कर्नाटक प्रदेश) के ताइक्वान्डो दक्षिण क्षेत्र साई सेंटर में मई-जून 2024 में आयोजित 6 सप्ताह के साई ताइक्वान्डो स्पोर्ट्स कोचिंग प्रमाण पत्र कोर्स में आगरा उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग कर रहे हैं। वे 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा के शिष्य हैं।
उल्लेखनीय है शिवानी सविता,करन वर्मा एवं नितिन बघेल तीनों दक्षिण कोरिया से द्वितीय डिग्री ब्लैक बैल्ट धारक, राष्ट्रीय निर्णायक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
शिवानी सविता,करन वर्मा एवं नितिन बघेल को सीईओ संगीता शर्मा व साथी खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।