एलएस बघेल, आगरा। आगरा के तैराकी की शौकीनों की मंशा पूरी होने वाली है। एकलव्य स्टेडियम का स्विमिंग पूल जल्द शुरू करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी लाइफ सेवर को लेकर थी, उसकी तलाश पूरी हो गयी है। बाकी काम भी जल्द पूरे कर इस सरकारी पूल को चालू कर दिया जाएगा। जिससे कि स्विमिंग के शौकीनों को इसका लाभ मिल सके।
वैसे तो सरकारी आदेश अप्रैल में ही स्विमिंग पूल शुरू करने के थे। इसके लिए स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी द्वारा तैयारी भी करा ली गयी थीं। पूल की सफाई आदि के बाद उसमें पानी भी भरवा दिया गया था। जिससे कि समय रहते पूल को चालू किया जा सके। लेकिन इसी बीच स्टेडियम के लाइफ सेवर तेजराम को कैंसर हो गया। वह अपना उपचार कराने चले गये। तत्काल में दूसरे लाइफ सेवर की व्यवस्था नहीं हो पायी। जिसके चलते स्विमिंग पूल में भरा हुआ पानी निकलवाना पड़ा। इसी बीच कोरोना के केस बढ़ने लगे तो स्टेडियम प्रशासन द्वारा उसमें थोड़ी ढील दे दी गयी। उधर खेल निदेशालय की ओर से स्विमिंग पूल चलाने के निर्देश हैं। जिनके अनुपालन में फिर से लाइफ सेवर की तलाश की गयी। स्टेडियम के प्रशिक्षक राममिलन का कहना है कि लाइफ सेवर की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी द्वारा कर ली गयी है। बाकी तैयारियां की जा रही हैं। पूल में फिर से पानी भरा जा रहा है। उसको साफ किया जा रहा है। जो मशीनें आदि चालू नहीं थीं, उनको चालू किया जा रहा है। जल्द ही स्विमिंग पूल को चालू कर दिया जाएगा। जिससे तैराकी के शौकीनों को इसका लाभ मिलने लगेगा। उधर गर्मी भी बहुत पड़ रही है। जिसके चलते कुछ लोग स्विमिंग पूल की ओर नजरें गढ़ाए बैठे हैं। वैसे स्टेडियम प्रशासन का कहना है कि अगर कोरोना के केस 25 से अधिक आगरा में आ गए तो फिर से स्विमिंग पूल को बंद करना पड़ेगा।ज्ञातव्य है कि विगत दो वर्षोें से तो कोरोना के चलते स्विमिंग पूल बंद ही चल रहे हैं। इस बार इसके खुलने की पूरी उम्मीद है।