आगरा, 30 सितंबर। आज दिनांक : 30.09.24 को स्वच्छता ही सेवा 2024” पखवाड़े के अंतर्गत आगरा मंडल में स्वच्छ भारत मिशन प्रतियोगिता दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर निबंध लेखन, वाक्, नोटिंग तथा ड्राफ्टिंग,स्वच्छ भारत मिशन प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया । जिसमें रेल कर्मियों ने बड़ी संख्या में बढ़ –चढ़ कर भाग लिया तथा निबंध लेखन तथा चित्रण आदि कर हर संभव माध्यम से स्वच्छता सम्बंधित संदेश प्रसारित किये गए । रेल स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक रेल स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत रेल उपयोगकर्ताओ को स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे भी बताया जा रहा है ।