पंजाब में बीजेपी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा है कि पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी. राज्य में बीजेपी और शिअद के बीच गठबंधन पर बात चल रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उन्होंने एक वीडियो में बताया, “भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. ये फ़ैसला पार्टी ने पंजाब के लोगों की राय, कार्यकर्ता की राय और नेताओं की राय लेकर ये निर्णय लिया है. पार्टी ने पंजाब के युवाओं, किसानों और कारोबारियों समेत सभी वर्गों की बेहतरी के लिए ये फ़ैसला किया है.”
जाखड़ ने कहा, “पीएम ने पंजाब के लिए जो काम किए हैं, वो किसी और ने नहीं किया है.” साल 2019 में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
लेकिन 2020 में कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर दोनों ही राहें अलग हो गईं.
-एजेंसी