आगरा।खेल दिवस के उपलक्ष्य में आगरा हॉकी संघ के द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग में हॉकी मैच का आयोजन किया गया जिसमें G.L पब्लिक स्कूल और सनफ्लावर शिक्षा सदन पब्लिक स्कूल और जेडीएन इंटरनेशनल स्कूल और वैजयंती देवी इंटर कॉलेज के छात्राओं का हॉकी मैच कराया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने किया।
आज का फाइनल मैच सनफ्लावर बनाम G L पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें जीएल पब्लिक स्कूल ने सनफ्लावर को 2- 0 से पराजित किया ।इस मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर कमल चौधरी आगरा हॉकी संघ के अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। उमेश अग्रवाल ,डॉक्टर हरि सिंह यादव, डॉक्टर जयशंकर यादव, प्रोफेसर मीनाक्षी घिल्डियाल ( महिला हॉकी संघ की सेक्रेटरी) राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी शरद शर्मा और हॉकी प्रशिक्षक मोहम्मद खलील, प्रशांत शुक्ला, रिंकू सिंह, मधु कुमारी ,आरती कुमारी ,पूजा कुमारी के अलावा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। इस मैच का संचालन आगरा हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने किया।
