सुखजीवन अकादमी ने संडे हाकी क्लब को बराबरी पर रोका

SPORTS उत्तर प्रदेश
आगरा, 28 सितंबर। आगरा हॉकी मास्टर्स की ओर हॉकी का फ्रैंडली मैच का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। जिसमें सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी और संडे हॉकी क्लब की टीमें आमने-सामने रहीं। मैच कड़ा और रोमांचक रहा। मध्यांतर तक दोनों टीमें 6- 3 की बढ़त के साथ सन्डे हॉकी क्लब ने बना रखी थी लेकिन अंतिम क्षणों में शानदार खेल दिखाते हुए सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने 8-8 की बराबरी से मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही।
गोल स्कोरर
सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से –
•अजय सिंह राजपूत – 2 गोल
•डॉक्टर जयशंकर सिंह यादव – 1 गोल
•धर्मेन्द्र राजपूत – 1 गोल
•दिनेश शर्मा – 2 गोल
•ख़लील अहमद– 2 गोल
संडे हॉकी क्लब की ओर से –
•राजवीर सिंह – 2 गोल
•पीरामनी – 2 गोल
•सरताजवीर सिंह – 2 गोल
विशेष अतिथि- इस अवसर पर खिलाड़ियों को अपने कलम से प्रेरणा देने वाले ऐसे वरिष्ठ संपादक लाखन सिंह बघेल , जिन्होंने हर समय अपनी लेखनी से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है । खिलाड़ियों की हर समस्या को समझते हुए हर प्रकार का सहयोग देते हैं और हर समय खिलाड़ियों हर समय अपने लेखनी से उनका उत्साहवर्धन एवं मज़बूती समय समय पर प्रदान करते हैं । इस बीच हम सब के प्रिय एस एस चौहान  जोकि डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अधिकारी के रूप में अपने सेवा देने देने के बाद खिलाड़ियों के लिए हमेशा उत्साहवर्धन एवं  खेल को बेहतर बनाया है। समय समय पर ग्राउंड पर आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं ऐसे हमारे प्रिय एस एस चौहान हैं।
इसी अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं बल्देव भटनागर जो कि अपने समय के बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ साथ एक बेहतर खिलाड़ियों को समझ रखने वाले और उनको मोटिवेशन देने के साथ साथ तन मन धन से अपना समर्थन देने के साथ खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी करते हैं। खिलाड़ियों को एक प्लेटफ़ार्म तैयार करने की अहम भूमिका निभा रहे हैं । हमारे बीच  सुनील खेत्रपाल  एक बहुत ही अच्छे इंसान और ट्रैफ़िक स्पोर्ट के डायरेक्टर हैं।  जो कि इस समय पूरा आगरा ट्रैफिक से जूझ रहा है मेट्रो के कारण। इसमें हमारे सुनील भाई और उनकी टीम हर चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।  ऐसे भाई को हम दिल से सलाम करते हैं । हमारे सब के प्रिय समाजसेवी एवं खेल प्रेमी देविंदर गुप्ता उर्फ़ “देवें भाई” ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
खिलाड़ियों के नाम
सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी –  अमरजीत सिंह, गोपाल भगत, कुलदीप सरोही, डॉक्टर जयशंकर सिंह यादव, धीरज मदान,धर्मेन्द्र बघेल,  अजय राजपूत, प्रदीप शर्मा, गौरव रौतेला, ख़लील अहमद गुरप्रीत सिंह, धर्मेश राजपूत सिंह, दलीप शर्मा, दिनेश शर्मा, अनुज सिंह।
संडे हॉकी क्लब – राजवीर सिंह (कप्तान), पीरामनी, पप्पू चौहान, योगी, प्रभजीत सिंह, गुडविन, खजूर, जितेंद्र रॉय, ठाकुर, सरताजवीर सिंह, बदनेश, शरद, लालू, शानधाल।
भविष्य की योजना
आगरा हॉकी मास्टर्स एवं सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में भी ऐसी रोमांचक हॉकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेंगी, जिससे खिलाड़ियों को मंच और खेल को बढ़ावा मिलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *