आगरा। 13th इंटर स्टे कराटे चैंपियन का आयोजन वर्ल्ड बुडो शोटो. रियु कराटे फेडरेशन इंडिया के द्वारा दा कैम्ब्रिज इंटरनेशन स्कूल हाथरस में आज किया गया। जिसमें आगरा मार्शल आर्ट स्कूल की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो, स्वर्ण पदक तीन रजत पदक प्राप्त किये।टीम के कोच देवजीत घोष रहे। पदक विजेताओं में गोल्ड शिफा बॉक्स, खुशनुमा अंसारी , सिल्वर मैडल, स्वस्तिक.हिमांशी दिवाकर . मनीषा चौहान आदि। निर्णायक की भूमिका मे नितिन सोलंकी पदक विजेताओं को निर्मल गोस्वामी.रुपेश अग्रवाल.नूर मोहम्मदआदि ने शुभकामनाएं दीं।