आगरा। नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को सिकंदरा चौराहे के आसपास अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने फुटपाथ पर सामान रखकर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानदारों से अतिक्रमण हटवाया गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया गया।
अभियान के दौरान निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे फुटपाथ पर सामान और काउंटर न रखें, बल्कि उन्हें दुकानों के भीतर ही रखें। अगर अगली बार सामान बाहर पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। निगम अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण आमजन को यातायात में परेशानी होती है और पैदल चलने वालों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसीलिए नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि सड़क और फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त रह सकें।
