आगरा, 13 जून।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में जिला सिंचाई बंधु की बैठक संपन्न हुई।बैठक में जनपद के किसानों के समक्ष सिंचाई के लिये नहरी पानी की उपलब्धता,नहरों की सफाई, नलकूपों के संचालन की स्थिति के अलावा नहरों के कमांड तंत्र के गूलों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिये किये कड़े निर्देश दिए।बैठक में सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के सदस्यों ने सिंचाई व जलप्रबंधन पर अपना दृष्टिकोण पत्र रखा जिसमें बताया गया कि उटंगन , किबाड़ नदी, जगनेर की बंधियों, खारी नदी एवं चिकसाना ड्रेन डिसचार्जों को लोकोपयोगी उद्देश्यों से संचय करने की संभावनाओं पर भी भी विचार किया जाए, राजस्थान सरकार ने उप्र सरकार, तथा आगरा के प्रशासन की सहमति के बिना पार्वती,उटंगन,खारी नदी तथा गोवर्धन ड्रेन उप्र के ,आगरा जनपद के हितों को अनदेखा कर जल प्रबंधन कर डाला है।इस हेतु प्रशासनिक एवं विधिक कार्यवाही राज्य सरकार के माध्यम से कराई जाए।सिंचाई विभाग से एक ठोस कार्य योजना बना कर उसपर क्रियान्वयन किया जाए।