आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा पी. राज मोहन के मार्गदर्शन में आगरा मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा टिकट दलाली के विरुद्ध विशेष अभियान “मिशन उपलब्ध” निरंतर प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम यात्रियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से टिकट उपलब्ध कराना तथा अवैध टिकट कारोबार पर पूर्ण रूप से रोक लगाना है।
अभियान के अंतर्गत आगरा मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर सघन जांच एवं निगरानी की गई। इस दौरान आरपीएफ द्वारा 12 टिकट दलालों (टाउट्स) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 29 भविष्य की यात्रा के टिकट, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹80,335/-, तथा 01 पूर्व यात्रा का टिकट, जिसकी कीमत ₹3,680/-, बरामद कर जब्त किए गए। बरामद किए गए टिकट अनधिकृत रूप से यात्रियों को अधिक मूल्य पर बेचने के उद्देश्य से रखे गए थे।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के विरुद्ध रेल अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से टिकट दलाली में संलिप्त असामाजिक तत्वों में स्पष्ट संदेश गया है कि रेलवे परिसर एवं टिकटिंग प्रणाली के दुरुपयोग को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आगरा मंडल भविष्य में भी ऐसे अभियानों को और अधिक सशक्त एवं व्यापक रूप से चलाकर यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं पारदर्शी रेल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही यात्रियों से अपील की जाती है कि वे टिकट केवल अधिकृत माध्यमों से ही खरीदें एवं किसी भी प्रकार की दलाली या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या रेल सहायता हेल्पलाइन पर दें।
