आंधी और बारिश ने पहुंचाई लोगों को राहत

उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार

आगरा। सुबह से लेकर लगभग तीन बजे तक निकली तेज धूप के बाद आई आंधी और बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई । हालांकि दो दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई थी लेकिन शुक्रवार को दोपहर में हुई बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया। शुक्रवार दोपहर बाद आगरा और आसपास के कई क्षेत्रों में आंधी और बारिश से पारा नीचे गिर गया है। बुधवार की ओलावृष्टि के बाद गुरुवार को तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को सप्ताह में तीसरी बार चली आंधी और बरसात के कारण तापमान में काफी बदलाव रहा। सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। दोपहर होते ही बादल छा गए। देखते ही देखते आंधी चलने लगी और बादल गरजने लगे। जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने देहात क्षेत्र में सब्जी और मूंग दाल की फसलों को राहत दी है। पानी की कमी से जूझ रहे खेतों में ये बूंदें अमृत बनकर बरसी हैंं। कुछ क्षेत्रों में बरसात ठीकठाक हो गयी तो कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी का प्रकोप तो रहा लेकिन बरसात की बूंदें कम ही गिरीं। इतना जरूर है कि इन बूंदों से ही जनता को काफी राहत महसूस हुई है।

मौसम विभाग का अंदेशा है कि शुक्रवार को हुई बारिश के बाद भी गर्मी का प्रकोप कम नहीं होने वाला है । विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिन काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर से शहर में लू चलने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *