आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल ने रघुनाथ टाकीज के समीप नाला गांधी की पटरी पर बनाये जा पक्के स्नानागार के निर्माण को रुकवा दिया। नाला पटरी पर अतिक्रमण कर रहे व्यक्ति को चतेावनी दी गई कि यदि उसने पुनः निर्माण का प्रयास किया तो उसकी निर्माण सामग्री को नगर निगम जब्त कर लेगा।
नगर निगम प्रशासन को लोगों ने शिकायत कर बताया कि रघुनाथ टाकीज के समीप नाला गांधी के किनारे खाली भूमि पर एक व्यक्ति के द्वारा बाथरुम बनाया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने अतिक्रमण प्रभारी को अवगत करा कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये। इस पर प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंच कर किये जा रहे निर्माण को रुकवाने के साथ किये गये निर्माण ध्वस्त करा दिया। नाले किनारे रहने वाले लोगों को इस दौरान चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने भी नाला पटरी की खाली भूमि पर अवैध निर्माण कराया तो उसका सामान जब्त करने के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नाला पटरी पर किये जा रहे निर्माण को रुकवाया
Video Player
00:00
00:00