आगरा-11.01.2025/अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकॉल) द्वारा अवगत कराया गया है कि राज्य सूचना आयुक्त, उ०प्र० वीरेन्द्र प्रताप सिंह जीद्वारा 13-01-2025 को प्रातः 11:30 बजे नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग/लघु सिंचाई विभाग/मत्स्य विभाग/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग/सूचना प्रौद्योगिकी विभाग/पर्यटन विभाग/सैनिक कल्याण विभाग / उ०प्र० पुर्नगठन विभाग एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 सफल कियान्वन के लिए स्थान-सर्किट हाउस सभागार, आगरा में चर्चा/ बैठक करेगें। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट/जनसूचना अधिकारी ने दी।
उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी/जन सूचना अधिकारियों से उक्त नियत दिनांक व समय पर स्थान-सर्किट हाउस सभागार, आगरा में आयोजित चर्चा/बैठक मे स्वयं प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।