आगरा, 26 जुलाई। उत्तर प्रदेश की सब-जूनियर बालिका फुटबाल टीम का कैंप ताजनगरी में लगेगा। इसके लिये चयन ट्रायल आज 26 जुलाई से एकलव्य स्टेडियम में प्रारंभ हो गये हैं। यह ट्रायल आगामी 28 जुलाई तक यानी तीन दिन चलेंगे। खास बात यह है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहयोग से लगने वाले इस प्रदेशीय कैंप की सूचना स्थानीय स्तर पर किसी समाचार पत्र अथवा सोशल मीडिया तक को पहले से नहीं दी गयी है। जबकि खिलाड़ियों को चयन ट्रायल में भाग लेने के लिये रजिस्ट्रेशन भी पहले से कराना पड़ता है।
आज जब चयन के लिये बाहर की खिलाड़ी आगरा के इकलौते स्टेडियम में आना शुरू हुईं। तब जाकर पत्रकारों को यह सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की सब-जूनियर फुटबाल टीम का चयन यहां होने जा रहा है। इनका प्रदेशीय कैंप भी आगरा में ही लगेगा। कैंप के लिये खिलाड़ियों के चयन के लिये सलेक्शन कमेटी की सदस्य श्रीमती पूजा भट्ट विभाग की ओर से आगरा स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। एसोसिएशन की ओर मिर्जापुर के फुटबाल सचिव आरिफ नजमी, कानपुर से अजित सिंह सलेक्टर बनाये गये हैं। स्थानीय स्तर पर आगरा के फुटबाल सचिव बिल्लू चौहान भी सलेक्टर के रूप में स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। तीन दिन के चयन के बाद 29 जुलाई से कैंप के लिये चयनित खिलाड़ियों का कैंप ताजनगरी में ही लगेगा। खिलाड़ियों के रहने, खाने की व्यवस्था खेल निदेशालय यानी कि एकलव्य स्टेडियम द्वारा की जाएगी।
15 दिवसीय कैंप के लिये हैड कोच के रूप में बाराबंकी से श्रद्धा सौनकर 29 जुलाई को आगरा पहुंच जाएंगी। इनके अलावा एसोसिएशन की तरफ से रवि पूनिया प्रशिक्षण देंगे। 15 दिन के प्रशिक्षण के पश्चात 12 अगस्त को टीम छत्तीसगढ़ के लिये रवाना हो जायेगी। जहां नेशनल सब-जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप होगी।