क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टाई ब्रेकर में आगरा मंडल की बालिकाओं की टीम 4-1 से पराजित
आगरा, 12 सितंबर। खेल निदेशालय, उ0प्र0 एवं उत्तर-प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।जिसमें आज पहला मैच विन्ध्याचल मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया। जिसमें विन्ध्यांचल मण्डल की टीम 3-0 से विजयी रही। विन्ध्यांचल मण्डल की ओर से कु. नेहा ने 35 वें मिनट पर पहला गोल तथा 39 वें मिनट पर कु रितु ने दूसरा गोल किया तथा 41 वे मिनट पर कुछ मोहनी ने तीसरा गोल दागकर अपने मण्डल को विजयी बनाया।
दूसरा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 3-0 से विजयी रहा। मेरठ मण्डल की ओर पहले हाफ में कु. नीना ने 9वें मिनट में पहला गोल किया तथा 47 वें मिनट पर कुछ तेजस्वी ने दूसरा गोल किया और 91 वें मिनट पर कु०सिमरन ने तीसरा गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। तीसरा मैच वाराणसी मण्डल बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 11-0 से विजयी रहा। पहले हाफ में कु आँचल ने 04 गोल तथा कु०शिवानी, कु खुशी कु मालनी ने 1-1 गोल किया। दूसरे हाफ में कु खुशी ने 28 वे मिनट पर गोल दागा। चौथा मैच आगरा मण्डल बनाम आजमगढ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें दोनो ही मण्डलों की टीमें 2-2 से बराबर रही टाई ब्रेकर नियम के अनुसार आजमगढ मण्डल का 4-1 स्कोर रहा जिसमें आजमगढ मण्डल की टीम विजयी घोषित की गयी ।आजमगढ मण्डल की ओर से कु०सरिता ने 5वे मिनट पर 01 गोल दागा तथा कु नेहा ने 20 वे मिनट पर 01 गोल दागा। 13.09.2023 की प्रातः 8.00 बजे से सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे। सेमी फाइनल में पहुँचने वाली टीम- विंध्याचल मण्डल, मेरठ मण्डल, वाराणसी मण्डल, आजमगढ मण्डल।
मैच कमीश्नर आरिफ नजमी रहे। चयनकर्ताओं में मिराज खान (मिर्जापुर), 2- नासिर कमाल (मुरादाबाद), -श्रीमती पूजा भट्ट , राना अनवर, बिल्लू चौहान (आगरा) । मैच के दौरान बिल्लू चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा, एस.एस. चौहान सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी , कोशलेन्द्र पाल सिंह, सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी , सागर उपाध्याय, योगेश वर्मा, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह, सुश्री कल्पना चौधरी, मनीष कुमार वर्मा आदि गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे। यह जानकारी आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी ने दी।