आगरा, 2 जनवरी। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी एस चौहान द्वारा आगरा फोर्ट स्टेशन पर टिकट निरीक्षक विश्राम गृह में फीता काटकर खान पान की शुरुआत कीl आगरा फोर्ट स्टेशन पर ट्रेन में टिकट जांच करते हुए दूसरे रेल मंडलों से आने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने आगरा फोर्ट स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त टीटीई रेस्ट हाउस का निर्माण करवाया था जिसमें आज से खान पान की सुविधा प्रारंभ हो गई है| टीटीई रेस्ट हाउस में टिकट चेकिंग स्टाफ के विश्राम के लिए 55 बेड व स्नानागार व शौचालय की सुविधा पहले से उपलब्ध है जयपुर ,अजमेर, बांदीकुई, कोटा ,गंगापुर सिटी,कानपुर,प्रयागराज के टीटीई टिकट जांच करते हुए आगरा फोर्ट पहुंचते हैं तथा यहां विश्राम के बाद निर्धारित ट्रेनों में टिकट चेक करते हुए अपने मंडलों को लौट जाते हैं ।भविष्य में ट्रेनों के साथ-साथ टिकट चेकिंग स्टाफ की संख्या में वृद्धि की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए टीटीई रेस्ट रूम में खान पान की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।