आगरा, 18 मई। जिला यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप गायत्री और सेंट कानरेड्स बालिका वर्ग के फाइनल में जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर आयोजित आगरा यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आज खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार है। बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 में सेंट जॉर्जज यूनिट 2 को 28 =13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में गायत्री पब्लिक स्कूल ने शिवालिक कैंब्रिज स्कूल को 33 =16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ,तीसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट एंड्रयूज ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 54=16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।चौथे क्वार्टर फाइनल में सेंट कॉन्रेड ने सेंट पीटर्स को 37=31से हराया ।
बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में सेंट कॉनरेड ने सेंट जॉर्जज यूनिट 2 को 19=7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गायत्री पब्लिक स्कूल ने सेंट फ्रांसिस स्कूल सिकंदरा को 35= 12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।तीसरे स्थान का मैच सेंट जॉर्जज यूनिट 2 और सेंट फ्रांसिस कान्वेंट सिकंदरा के मध्य समाचार लिखे जाने तक जारी था ।आज के मैचो के निर्णायक शैलेन्द्र सोनी,मनीष वर्मा, आशीष वर्मा ,अयंत राणा, हरेंद्र प्रताप शर्मा ,हिमांशु गुप्ता, वैशाली ,पंकज ,कन्हैया पाठक शुभम चौरसिया,उमेश साहू थे।आज के मैचो के मुख्य अतिथि डा हरी सिंह आगरा हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ,आगरा वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव हरदीप सिंह हीरा ,आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर हरि सिंह , खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने किया। कल अवकाश रहेगा जबकि दोनो फाइनल और बालक वर्ग का तीसरे स्थान का मैच सोमवार को साय 4 बजे से खेला जायेगा।