
क्षेत्रीय पार्षद की पहल पर नगर निगम की त्वरित कार्रवाई, प्रवर्तन दल ने जेसीबी से हटवाए अवरोध
आगरा। वार्ड 85 खाती पाड़ा क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन ने सड़क निर्माण कार्य में आ रही बड़ी बाधा को दूर करते हुए रेलवे द्वारा सड़क पर लगवाये गये गर्डर और लोहे के एंगल हटवा दिए । नगर निगम द्वारा मोहल्ला कटघर, ग्रामीण बैंक से पत्थर वाली गली तक सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। मगर रेलवे द्वारा गली के दूसरे छोर, पुराना राजामंडी स्टेशन रोड की ओर रास्ता रोकने के लिए लगाये गये गर्डर और एंगल से निर्माण कार्य बाधित हो रहा था।
क्षेत्रीय पार्षद हेमंत प्रजापति ने इस समस्या को बताते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को पत्र लिखकर अवरोध हटवाने की मांग की थी। पार्षद की शिकायत पर नगर आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।नगर आयुक्त के आदेश पर अवर अभियंता मुकेश कुमार के नेतृत्व में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से रेलवे की सीमा में लगे गर्डर और लोहे के एंगल को हटवाकर सड़क निर्माण का रास्ता साफ कर दिया।
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन और पार्षद हेमंत प्रजापति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब गली का निर्माण शीघ्र पूरा होगा, जिससे क्षेत्रवासियों को लंबे समय से हो रही परेशानी से राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर लगे टाइल्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
