आगरा, 21 जुलाई। स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन ऑफ आगरा द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट कराते चैंपियनशिप 2023 में सेंट क्लीयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज पदक जीते। विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य फादर सनी कोटूर ने मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित करके सम्मानित किया ।
विजेता खिलाड़ियों के नामः गोल्ड मेडल विजेता- अलीना खान, सिल्वर मेडल विजेता- शर्मिष्ठा भटनागर, अरनव सिंह
ब्रॉन्ज मेडल विजेता- दक्ष सिंह सिकरवार, मृदु काला, विनीत गुप्ता, मायरा कतारमल, अद्विता शंकवार, पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट, सुदर्शित कुशवाह, ऋषभ गुरनानी हैं।
इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सिस्टर लिस्सी, सिस्टर ऐनी एवं कोच माइकल ली ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।