आगरा, 6 सितंबर। शोटोकान कराते डो उत्तर प्रदेश एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्टेट शोटोकान कराते चैंपियनशिप 2023 में सेंट क्लीयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने 13 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज पदक जीते।विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य फादर सनी कोटूर और मैनेजर फादर ग्रेगरी ने मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित करके सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विजेता खिलाड़ियों के नामः गोल्ड मेडल विजेता – प्रियांशी सिंह गोयल, अलीशा राज़ा, माहिर हस्तीर, कौटिल्य राज, दक्ष सिंह सिकरवार, अलीना खान, आयांश यादव,
अद्विता शंखवार, मृदु काला, विनीत गुप्ता, मायरा कतारमल, दक्ष प्रताप रावत, अनय बंसल
सिल्वर मेडल विजेता -शर्मिष्ठा भटनागर, मो. रेहान शाहिद खान, आरव सोलंकी, चित्रांश दुबे, कृष्णव सिंह, दिव्यांशी कश्यप, ईशान शाक्यवार, योजित सुतैल, हृदित जोहरी
ब्रॉन्ज मेडल विजेता – सुदर्शित कुशवाह यूने श्रोती, मोक्षित जैन, इनारा इमरान, अनय मिश्रा, सूर्यांश, मो. आहिल खान, युवराज भारती, ऊर्जित शंखवार
इस प्रतियोगिता में सेंट क्लीयर्स को सब जूनियर कैटेगरी में विजेता ट्रॉफी भी प्राप्त हुआ। माइकल ली को गेस्ट ऑफ ऑनर से नवाजा गया तथा जमुना मैडम और भगवती मैडम को ऑफिशियल मोमेंटो से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सिस्टर लिस्सी, सिस्टर ऐनी ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।