आगरा। कराटे बैल्ट परीक्षा का आयोजन सेंट क्लेयर्स स्कूल में संपन्न हुआ। जिसमे सेंट क्लेयर्स के छात्रों ने भाग लिया और परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया ।
परीक्षा के एग्जामिनर पैनल में माइकल ली, लाल दर्दा और अशोक दर्दा रहे। इस आयोजन के विजेता छात्रों को प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर ने बच्चो को बैल्ट और सर्टिफिकेट वितरण किया और बच्चो के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ग्रीन बेल्ट सीनियर के विजेता–
माहिर हस्तीर ,
दक्ष सिंह सिकरवार,
कौशिक सैमसन
ऑरेंज बेल्ट सीनियर विजेता–
विराज सिंह,
आयुष तेहरिया ,
ख्यांश राजपूत,
ऑरेंज बैल्ट विजेता–
मीरा छाबड़ा,
अयान्श यादव,
उर्जित शंखवार
यलो बैल्ट सीनियर विजेता
अर्शिका गोयल
यलो बेल्ट के विजेता _ :
ओमांश मोदी,
दिव्यांश कुशवाह,
तनिष्क बघेल
आदि गोयल
वेदान्त अग्रवाल,
त्रिजल दुबे,
आकाश चाहर
अक्ष मित्तल,
धैर्य चाहर ,
नवनीत सिंह,
भावेश गौतम,
मोहम्मद हसन,
पार्थ सिंह,
लविशा गुप्ता,
विवान वर्मा,
आरव सिंह,
अभिक गुप्ता ।
