
आगरा। उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर ‘‘पं0दीनदयाल जन्म षताब्दी वर्श के अन्र्तगत‘‘ जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में कबड्डी तथा जूनियर बालक वर्ग में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 से 25 जनवरी, 2026 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की गयी तथा प्रतियोगिताओं का समापन एवं विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण संजय षर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल, आगरा के द्वारा किया गया। इस अवसर मनीश कुमार वर्मा, विजयलक्ष्मी सिंह, सहायक प्रशिक्षिका, मनीष दिवाकर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार 700/-प्रति खिलाड़ी तथा द्वितीय पुरस्कार-600/-प्रति खिलाड़ी को दिये गये।
जिला स्तरीय जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 25.01.2026़
उक्त जिला स्तरीय जूनियर बालक बाास्केटबाल प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ए बनाम सेन्ट एन्डूज के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट एन्डूज 51-27 से विजीय रही तथा तीसरे स्थान पर बोस्टन पबिलक स्कूल रही।
निर्णायकों की भूमिका में – दीपक, पंकज, अयन्त राणा, श्री राहुल सक्सेना, शैलेन्द्र सोनी, सुश्री प्रज्ञा सिंह, सुश्री वैषाली, सुश्री मुस्कान, कन्हैया पाठक, सुश्री सोनी यादव।
जिला स्तरीय जूनियर बालक कबडडी प्रतियोगिता दिनांक 24.01.2026
उक्त जिला स्तरीय जूनियर बालक कबडडी प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.सी.एस.एकेडमी विजेता तथा एकलव्य स्टेडियम की टीम उपविजेता खिलाड़ियों को परुस्कार दिये गये।
जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबडडी प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 25.01.2026
उक्त जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता प्रथम सेमीफाइनल मैच आगरा छात्रावास बनाम केन्ट इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास ने 29-25 से केन्ट इण्टर कालेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच सी.सी.एस.एकेडमी बनाम ए.के.स्पोर्टस के मध्य खेला गया जिसमें सी.सी.एस.एकेडमी ने 47-24 से फाईनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच सी.सी.एस एकेडमी बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 39-28 से विजयी रही।
निर्णायकों की भूमिका मेंः- मनीश दिवाकर, विक्रम सिंह, सत्यदेव चाहर, विनोद चैधरी, अष्वनी खिरवार, रविन्द सोंलकी, पवन, राहुल सोंलकी, रोहित, विनीत सारस्वत।
