एसआरडी एक्सपोर्ट्स भारतीय खाद्य उत्पादों के साथ दुबई बाजार में करेगा विस्तार

Business

नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2025 — भारतीय निर्यातक कंपनी एसआरडी एक्सपोर्ट्स ने दुबई में अपने व्यापार का विस्तार करने की योजना की घोषणा की है। कंपनी अब वहां आटा, दाल, चावल, चीनी और पारंपरिक भारतीय मसालों जैसे प्रमुख खाद्य उत्पादों का निर्यात शुरू करने जा रही है।
वर्ष 2016 में स्थापित एसआरडी एक्सपोर्ट्स ने अब तक पारंपरिक भारतीय वस्त्रों, वाद्ययंत्रों, कृत्रिम आभूषणों और धार्मिक वस्तुओं के वैश्विक निर्यात में अपनी पहचान बनाई है। अब कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय खाद्य उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए खाद्य क्षेत्र में कदम रखने का निर्णय लिया है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, “दुबई विविध संस्कृति वाला शहर है और अंतरराष्ट्रीय व्यापार का केंद्र भी। यहां भारतीय खाद्य उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। हमारा लक्ष्य है कि हम वहां रहने वाले लोगों तक शुद्ध और प्रामाणिक भारतीय खाद्य सामग्री आसानी से पहुंचा सकें।”

पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खाद्य वस्तुओं की लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है। बासमती चावल, विभिन्न प्रकार की दालें, उच्च गुणवत्ता का आटा, चीनी और पारंपरिक मसाले अब केवल प्रवासी भारतीयों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अन्य देशों के उपभोक्ता भी इन्हें पसंद करने लगे हैं।

एसआरडी एक्सपोर्ट्स का उद्देश्य है कि इन उत्पादों की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनी रहे। कंपनी का कहना है कि जैसे उन्होंने वस्त्र निर्यात में गुणवत्ता और नैतिक उत्पादन पर ध्यान दिया, वैसे ही खाद्य उत्पादों के क्षेत्र में भी वे उसी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।

दुबई में अपने खाद्य उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी स्थानीय वितरण साझेदारों की तलाश में है। कंपनी ऐसे व्यवसायों के साथ साझेदारी करना चाहती है जो खाद्य खुदरा, होटल आपूर्ति और थोक व्यापार में सक्रिय हों।

कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम ऐसे साझेदारों की तलाश कर रहे हैं जो गुणवत्ता और सेवा को प्राथमिकता देते हों। हमारा उद्देश्य है कि दुबई के बाजार में भारतीय खाद्य सामग्रियों को सही तरीके से वितरित किया जाए और उपभोक्ताओं को भरोसेमंद उत्पाद उपलब्ध कराए जाएं।”

एसआरडी एक्सपोर्ट्स का यह विस्तार केवल व्यापार का विस्तार नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और स्वादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

दुबई, जो आयात-आधारित अर्थव्यवस्था पर टिका है, वहां ऐसे विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं की मांग बढ़ रही है जो प्रामाणिक और गुणवत्ता-सम्पन्न खाद्य उत्पाद उपलब्ध करा सकें। ऐसे में एसआरडी एक्सपोर्ट्स की यह पहल बाज़ार की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप है।

जहां एक ओर वस्त्र उद्योग में कंपनी की जड़ें मजबूत हैं, वहीं खाद्य उत्पादों का यह नया खंड उसके व्यापार का रणनीतिक विस्तार माना जा रहा है। कंपनी का मानना है कि भारत की पारंपरिक वस्तुओं और स्वादों को दुनिया भर में पहुंचाना ही उसकी दीर्घकालिक दृष्टि का हिस्सा है।

दुबई में इस पहल के माध्यम से एसआरडी एक्सपोर्ट्स न केवल भारतीय समुदाय को सेवा देना चाहता है, बल्कि वैश्विक उपभोक्ताओं को भी भारत की समृद्ध खाद्य संस्कृति से जोड़ना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *